कानपुर में कोरोना का कहर जारी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 September, 2020 22:16
- 1312

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
कानपुर
कानपुर में कोरोना का कहर जारी
कानपुर में आज कोरोना संक्रमित 369 नए केस आए सामने। कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 21374, आज अस्पताल से ठीक होकर 65 मरीज हुए डिस्चार्ज। कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 5737 आज घर में होम क्वरंटाइन पूर्ण कर 318 मरीज हुए सही। अब तक होम क्वरंटाइन पूर्ण कर कुल 10261 मरीज हुए सही। कानपुर में कुल एक्टिव केस 4822 आज 11 मरीजो की मौत हो गयी। अब तक 554 मरीजो की हो चुकी है मौत। सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है।।
Comments