10 वर्षीय मासूम की कुएं से बरामद हुई लाश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 1 October, 2020 10:18
- 1561

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
01. 10. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
10 वर्षीय मासूम की कुएं से बरामद हुई लाश।
प्रतापगढ़ जनपद के कु़ंडा कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा मंझिलगांव ग्राम के मियां के पुरवा में माँ बेटी कुँए की चौखट पर सो रही थीं।थोड़ी देर बाद माँ उठकर घर के भीतर सोने चली गयी सुबह जब माँ उठी तो उसने बेटी को नदारत पाया । गांव वालों ने उसी कुँए में उसे खोजने लगे।
थोड़ी देर बाद उस लड़की की लाश पानी मे दिखाई दिया। गांव वालों ने काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से निकाला । बताया गया है कि बालिका मानसिक रुप से विक्षिप्त थी, और उसके पिता की मृत्यु भी 3 वर्ष पहले हो चुकी हैं गांव वालों के अनुसार घटना तकरीबन रात 2:00 बजे के आसपास की है।
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच कर शव का पंचायत नामा भरने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
Comments