बारिश के चलते खंभे में करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 September, 2020 22:06
- 1175

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शशांक मिश्रा
बारिश के चलते खंभे में करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत
मोहनलालगंज
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के मुरलियाखेड़ा गांव में गुरूवार को बारिश के चलते बिजली के खम्भे में लगे लोहे के तार में उतारे कंरट की चपेट में आकर एक भैस की मौत हो गयी।ग्रामीणो की सूचना के विधुत सप्लाई बंद कर मौके पर पहुंचे बिजलीकर्मी ने खम्भे में लगे तार में उतर रहे करंट को सही किया,वही पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर भैस का पोस्टमार्टम किया।
मोहनलालगंज के मुरलियाखेड़ा गांव निवासी बुजुर्ग रानी ने बताया गुरूवार की सुबह उसकी भैसे खेतो में हरा चारा चरने गयी थी,दोपहर के करीब खेतो से वापसी के समय वो बिजली के खम्भे के बगल से गुजरी तो खम्भे मे अर्थिगं के लिये लगाये गये लोहे के तार में आ रहे करंट की चपेट में आ गयी ओर मौके पर ही भैस की मौत हो गयी,वही गलीमत रही गांव के मुख्यमार्ग किनारे लगे बिजली के खम्भे में उतर रहे करंट ने किसी बच्चे या ग्रामीण को चपेट में नही लिया जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया,वही ग्रामीणो विधुत उपकेन्द्र पर खम्भे में करंट उतरने की सूचना दी तो सप्लाई बंद कर बिजलीकर्मी ने मौके पर पहुंचकर सही किया।
Comments