मिशन शक्ति के तहत नामित जिलाधिकारी मिताली विश्वकर्मा ने सुनी लोगों की समस्याए अधिकारियों को दिये निस्तारण करने के निर्देश
- Posted By: Abhishek Bajpai 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 26 October, 2020 21:48
 - 3104
 
                                                            PRAKASH PRABHAW NEWS
REPORT-ABHISHEK BAJPAI
मिशन शक्ति के तहत नामित जिलाधिकारी मिताली विश्वकर्मा ने सुनी लोगों की समस्याए अधिकारियों को दिये निस्तारण करने के निर्देश
मिशन शक्ति अभियान के तहत नामित अधिकारी मिताली ने मुख्यमंत्री जी व डीएम को धन्यवाद किया ज्ञापित
रायबरेली-मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व आत्मविश्वास को जागरूक एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उददेश्य से जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विकास खण्ड जगतपुर के कम्पोजिट विद्यालय रोझइया भीखमशाह की कक्षा 8 में पढ़ने वाली बालिका मिताली विश्वकर्मा को एक दिन के लिए नामित जिलाधिकारी बनाया गया। विभागीय अधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतीकात्मक रूप व कार्यालयाध्यक्ष के रूप में 10 से 12 बजे तक जन सुनवाई के दौरान आये हुए फरियादियों के शिकायत पत्र तथा वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से आवास, भूमि विवाद, कोटेदार, पुलिस विभाग, व्यापार आदि से जुडी समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व पुलिस थानों को फोन के माध्यम से शिकायतों को त्वरित निस्तारित हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
नामित जिलाधिकारी मिताली विश्वकर्मा ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत मैं बहुत खुश हूँ और मुझे एक दिन का नामित जिलाधिकारी बनकर बहुत अच्छा लगा है। मैं भविष्य में लगन व महन से पढ़कर आईएएस बना चाहूँगी। जिससे में जिलाधिकारी बनकर देश व समाज के लोगों की सेवा कर सकू। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी व जनपद के जिलाधिकारी जी को नामित जिलाधिकरी पद के लिए धन्यवाद भी दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान व कार्यक्रम के तहत बालिकाओं व महिलाओं के अन्दर एक आत्मविश्वास व विश्वास के प्रति जागरूक करने व भविष्य में लोगों की समस्याओं को समझने के लिए जनपद में मिताली विश्वकर्मा को एक दिन का नामित जिलाधिकारी के रूप में कार्य करने का अवसर दिया गया है। नामित जिलाधिकारी मिताली द्वारा 10 से 12 बजे तक लोगों की जन सुनवाई व अन्य विभागीय कार्यो का निर्वहन किया गया। उन्होंने बताया कि बालिका द्वारा कोविड-19 कोरोना संक्रमण व नारी शक्ति, नारी सुरक्षा से सम्बन्धि जागरूकता आयोजन व कार्यक्रम पोस्टर आदि के माध्यम से अच्छी साहभागिता की है तथा नारी शक्ति व नारी की सुरक्षा से सम्बन्धित बुकलेट आदि बनायी है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत अभियान को निरन्तर चलते रहना चाहिए और बालिका व माहिलाओं को इस प्रकार सम्मान व आत्मविश्वास जगाने के लिए के प्रेरित भी किया जाता रहेगा। 
बालिकाओं व बालिका की सुरक्षा व सम्मान से संबंधित विभिन्न प्रकार के उपायों तथा बच्चों के विरुद्ध हो रहे विभिन्न अपराधों के रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान निरन्तर चलते रहना चाहिए। महिलाओं, बालिकाओं को कानून के प्रति जागरूकता हेतु अभियान चलाकर महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध, महिला उत्पीड़न की रोकथाम, लैंगिक समानता एवं महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments