जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की बैठक।
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 28 August, 2020 21:26
- 1602
 
 
                                                            जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की बैठक।
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
अमेठी 27 अगस्त 2020, कैंप कार्यालय में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) शासी निकाय की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास के अंतर्गत योजना का विस्तृत विवरण, प्रगति एवं छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का सर्वेक्षण में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पीओ (डूडा) ने बताया कि जनपद की चारों नगर निकायों में 5998 आवास स्वीकृत हैं जिसमें से 1129 अपात्र हैं।
तथा 4869 पात्र लाभार्थी हैं, जिसमें से 4841 लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी की गई है, 3046 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त जारी की गई है, 1587 लाभार्थियों को तृतीय किस्त जारी की गई है तथा 1846 लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो गए हैं, अपूर्ण आवासों की प्रगति को लेकर पीओ (डूडा) को शीघ्र द्वितीय व तृतीय किश्त जारी करते हुए आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए, इसके साथ ही जो अपात्र लाभार्थी हैं उनके संबंध में जिन व्यक्तियों के द्वारा पूर्व में जांच की गई है।
उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं के ऑनलाइन आवेदन के संबंध में पीओ (डूडा) ने बताया कि अब तक चारों नगर निकायों से 5127 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 700 लाभार्थियों का ऑनलाइन डाटा फीड हो गया है जनपद का 2035 लक्ष्य है शेष आवेदन पत्रों को शीघ्र फीड करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, पीओ (डूडा) सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments