जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो- जिलाधिकारी
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 17 November, 2020 22:46
 - 1485
 
                                                            Prakash Prabhaw News
जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो- जिलाधिकारी
शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं
सम्पूर्ण समाधान दिवस-चायल में कुल 95 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज कराये गये जिसमें 13 शिकायतों को मौके पर ही किया गया निस्तारित
कौशाम्बी। शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील चायल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने शोसल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क लगाने एवं भीड़ एकत्रित न होने देने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी।
उन्होने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ त्वरित निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में से एक है, उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर दिए जाने पर शिकायतकर्ता को बार-बार उसी शिकायत के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 95 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज कराये गये जिनमे से 13 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिये जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि आज ही अपने विभागों से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करते हुए उनकों निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करें।
तहसील दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में स्वास्थ्य विभाग, दिब्यांगजन कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाये गये।
जिसमें योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों के द्वारा दिये गये आवेदन पत्र पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निस्तारित करने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को लाभार्थियों के आवेदन पत्रों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, उपजिलाधिकारी ज्योति मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार चायल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments