जिलाधिकारी के निरीक्षण की सूचना पर अधिशाषी अधिकारी ने किया चाक चौबंद
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 October, 2020 23:14
- 464

जिलाधिकारी के निरीक्षण की सूचना पर अधिशाषी अधिकारी ने किया चाक चौबंद
नगर पंचायत अझुवा में सुबह ही पहुंचे अधिशासी अधिकारी साफ- सफाई का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश
कौशाम्बी। नवरात्र के प्रथम दिन नगर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी अधिषासी अधिकारी अझुवा ने खुद उठाई है सुबह होते ही वह दर्जनों सफाई कर्मियों को साथ में लेकर नगर की गली गली सड़कों में खुद खड़े होकर सफाई करवाते देखे गए हैं पूरे नगर को साफ सुथरा करने के बाद गलियों में चूना और सेनेटाइजर का छिड़काव भी अधिषासी अधिकारी द्वारा करवाया गया है।
नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर पंचायत अझुवा में अधिषासी अधिकारी द्वारा सफाई अभियान चलाते हुए नगर पंचायत अझुवा को साफ सफाई के मामले में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त है!अधिशाषी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता शनिवार को सुबह सवेरे ही अपनी देखरेख में और बेहतर साफ सफाई और संचारी रोगों से बचाव के लिए नगर की नालियों,गलियों में क्लोरीन युक्त चूने का छिड़काव करवाते हुए नजर आए पूरे नगर को सैनिटाइज किया गया है और गली-गली सड़कों में सफाई कर्मियों को लगाकर गंदगी कूड़े हटवाए गए हैं नवरात्रि के प्रथम दिन पूरे नगर पंचायत अझुवा की साफ सफाई कर नगर को बेहतर स्वच्छ बनाने का प्रयास किया गया है।
Comments