दुर्घटना मे महिला की मौत से इलाके में मचा हड़कंप
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 August, 2020 22:02
- 2589

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
दुर्घटना मे महिला की मौत से इलाके में मचा हड़कंप।
रामपुर संग्रामगढ़/लालगंज, प्रतापगढ़। बाइक से घर जा रहे दम्पति को अनियंत्रित टैक्टर ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना मे बाइक पर सवार पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। कोतवाली के जलेशरगंज बाजार मे सोमवार की शाम पंाच बजे लालगंज के केदौरा का प्रदीप साहू अपनी पत्नी नेहा 24 को बाइक से लेकर जेठवारा से गांव जा रहा था। जलेशरगंज बाजार कुटी के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक टैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे नेहा टैक्टर के नीचे दब गई। नेहा की मौत होते ही पति बिलखने लगा। इधर बाजार के लोगों ने टैक्टर को चालक सहित धर दबोचा। संग्रामगढ़ से आ रहे टैक्टर पर सरकारी खाद्यान्न लदा था। चालक के मुताबिक वह खाद्यान्न लेकर ढ़िगवस जा रहा था। नेहा की अभी मात्र एक माह पहले ही प्रदीप से शादी हुई थी। नेहा की मौत की जानकारी होते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये। परिजनों की चीखपुकार से बाजार मे कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची।
Comments