पी0एम0 किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 31 मई तक ई0-के0वाई0सी0 अवश्य करवायें।
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 25 May, 2022 20:10
- 2130
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 25/05/2022
रवि कांत साहू, ब्यूरो
पी0एम0 किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 31 मई तक ई0-के0वाई0सी0 अवश्य करवायें।
31 मई तक ई0-के0वाई0सी0 न होने की दशा में 11वीं व आगामी किस्तें रूक जायेंगी।
उप कृषि निदेशक उदयभान सिंह गौतम ने जनपद के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थी कृषकों से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के भुगतान की धनराशि पी0एम0 किसान के पोर्टल पर फीड बैंक खाते के स्थान पर न होकर आधार की फीडिंग के आधार पर होगा।
उन्होंने समस्त पात्र लाभार्थीगणों से कहा है कि माह अप्रैल, 2022 से जुलाई 2022 की आने वाली 11वीं किस्त प्राप्त करने हेतु सबसे पहले अपने नजदीकी आधार संशोधन केन्द्रों में जाकर अपने आधार को मो0नं0 से जुड़वायें, इसके पश्चात सहज जन सेवा केन्द्र/सी0एस0सी0 सेन्टर पर जाकर पी0एम0 किसान योजनान्तर्गत ई-के0वाई0सी0 करायें।
उन्होने बताया है कि जिन लाभार्थी कृषकों द्वारा ई-के0वाई0सी0 नहीं कराया जायेंगा उनकां प्राप्त होने वाली 11वीं किश्त व अन्य आने वाली समस्त किश्तें भारत सरकार द्वारा रोक दिया जायेगा, जिसका उत्तरदायित्व स्वयं लाभार्थी का होगा।
उप कृषि निदेशक ने बताया है कि अभी तक जनपद के 211877 पात्र लाभार्थी कृषकों में से 106644 कृषकों द्वारा ई-के0वाई0सी0 कराया गया है, जबकी, 105233 कृषकों द्वारा ई-के0वाई0सी0 नहीं कराया गया है। उन्होंने एक बार पुनः कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि जिन कृषकों की किश्तें बराबर आती रही हैं एवं जिनकी किश्तें नहीं आ रही हैं सभी 31 मई 2022 के पहले ई-के0वाई0सी0 करवाना सुनिश्चित करें।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments