प्रतापगढ में बिजली विभाग का कारनामा शर्मनाक

प्रतापगढ में बिजली विभाग का कारनामा शर्मनाक

crime news, apradh samachar

prakash prabhaw news

प्रतापगढ

24.09.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

प्रतापगढ़ में विद्युत विभाग का कारनामा शर्मनाक


9 माह से एक लाख सत्रह हजार नौ सौ निन्यानवे रुपये जमा करने के बावजूद किसान को आज तक नहीं मिली 5 हार्स पॉवर विद्युत सामग्री योगी शासन में परेशान किसान परेशान हैं और मालामाल सरकार। योगी शासन में ऐसे होगी किसानों की आय दोगुनी।प्रतापगढ जनपद के सदर विकास क्षेत्र के ग्राम सरायवीरभद्र निवासी किसान अवधेश कुमार ओझा ने पाई पाई जोड़कर अपने खेतों की सिंचाई हेतु 5 हार्स पॉवर बोरिंग हेतु विद्युत कनेक्शन व सामग्री की सरकारी धनराशि मय मामूल विभाग में जमा किया किन्तु विभाग से आजतक ठेंगा के सिवाय कुछ नहीं मिला न खेती से बिना सिंचाई कुछ मिल रहा न विभाग पैसा लेने के बाद सुन रहा है। आखिर किसानों के साथ ही सरकार और अफसर कर्मचारी इतनी बेरुखी क्यों करते हैं।गरीब असहाय किसान बिजली विभाग का चक्कर लगाते-लगाते थक गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *