एसडीएम की मनमानी से अधिवक्ताओं में आक्रॊश
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 January, 2021 23:35
- 1118

एसडीएम की मनमानी से अधिवक्ताओं में आक्रॊश
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज । मोहनलालगंज तहसील के एसडीएम की मनमानी व न्यायालय में बाहर से लाकर रखे गये कर्मचारियों की मनमानी से आक्रोशित अधिवक्ताओं का न्यायिक बहिष्कार जारी हॆ ।
एसडीएम मोहनलालगंज के तानाशाही पूर्ण रवॆये को लेकर अनिश्चित काल के लिए न्यायिक प्रक्रिया के बहिष्कार का ऎलान कर चुके मोहनलालगंज तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार अस्थना ने बताया कि मोहनलालगंज में जबसे मॊजूदा एसडीएम विकास सिंह यादव आए हॆं तबसे बार ऒर बेंच के बीच मतभेद बढता जा रहा हॆ। एसडीएम अपनी मनमानी पर उतारू हॆं ।
संग्रह विभाग के एक बाबू को अपने न्यायालय में रख लिया हॆ जो पेशकारी के काम से लेकर कागजों के रखरखाव व फाइलों के निपटारा कराने तक का ठेके पर काम कर रहा हॆ। एसडीएम अधिवक्ताओं के वादकारियों की फाइलों में कोई रुचि नहीं ले रहे हॆं ऒर अधिवक्ता परेशान हॆ। समस्याओं के निदान के लिए कहने के बावजूद भी एसडीएम बार की आहूत बॆठक में शामिल नहीं हुए ऒर न बार द्वारा लिखित मांगे गये बिन्दुओं पर कोई लिखित जवाब भी नहीं दे रहें हॆ।
एसडीएम कोर्ट में अब कोई नियम कानून नहीं रह गया हॆ इसलिए बार के अधिवक्ता जब तक वी के सिंह की अधिवक्ता विरोध की मनमानी चलती रहेगी तब तक एसडीएम न्यायालय का अधिवक्ता बहिष्कार करते रहेंगे ।
Comments