यू पी : अवैध पटाका फैक्ट्री में हुआ विस्फोट 4 की मौत
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 4 November, 2020 12:18
 - 3421
 
                                                            PRAKASH PRABHAW
कुशीनगर,
यू पी : अवैध पटाका फैक्ट्री में हुआ विस्फोट 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार को सुबह कप्तानगंज कस्बे के आर्य समाज मंदिर वार्ड में एक मकान में अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखा की फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। यह विस्फोट इतना भयानक था कि आस पास के लोग डर गए। इस घटना में मकान के अंदर की दीवार भी गिर गई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गया। मृतक एक ही परिवार के बताये गए हैं, जबकि घायल लोग पड़ोस के ही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज कस्बे के वार्ड नंबर 11 आर्य समाज मंदिर निवासी जावेद के घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का कारोबार चल रहा था। बुधवार की सुबह में घर के अंदर तेज धमाका हुआ जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया। ये धमाका इतनी तेज था कि आस-पास के मकान भी इस धमाके में क्षतिग्रस्त हो गए।
धमाके के बाद पूरे कस्बे में अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस मकान के अंदर घुसी तो चारों तरफ ईंट, बारूद व अन्य सामान बिखरे पड़े थे।
इस हादसे में अनवरी पत्नी जावेद, नाजिया पुत्री जावेद, जावेद पुत्र अनवर तथा जावेद की मां फातिमा की मौत हो गई है। जबकि  आजाद, रामसजन, नेहा, प्रियंका, चंदन, साहिन, समां, चांदनी, अफसाना आदि घायल हो गए।  
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments