लखनऊ हाईअलर्ट पर था, उसी बीच बारूद से भरा गोदाम हवा में उड़ा।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 November, 2025 17:51
- 41

लखनऊ हाईअलर्ट पर था, उसी बीच बारूद से भरा गोदाम हवा में उड़ा।
विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि दहशतज़दा ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नगराम क्षेत्र के छितौनी गांव में एक ज़बरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना तब हुई जब दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित था और सुरक्षा एजेंसियां, एटीएस (ATS) और पुलिस जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चला रही थीं।
यह है पूरी घटना
छितौनी गांव निवासी इशरत अली अपने परिवार के साथ पटाखा बनाने का काम करते हैं। बताया जाता है कि उन्होंने गांव के बाहर एक पटाखा फैक्ट्री बना रखी है। बुधवार को रोज की तरह फैक्ट्री में पटाखा बनाया जा रहा था, तभी अचानक गोदाम में रखे बारूद के ढेर में आग लग गई। आग लगते ही एक के बाद एक कई जोरदार धमाके हुए। धमाकों की तीव्रता इतनी ज़्यादा थी कि इशरत अली की फैक्ट्री और बारूद से भरा गोदाम पूरी तरह से हवा में उड़ गया और ज़मींदोज़ हो गया।
धमाके की आवाज़ काफी दूर तक गूंजी, जिससे दहशत में आए ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठते देखा। जब लोग भागकर मौके पर पहुंचे, तब तक फैक्ट्री और गोदाम मलबे में बदल चुके थे।
पुलिस का दावा
विस्फोट की सूचना मिलते ही नगराम पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, दमकल कर्मी, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से छानबीन शुरू की। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक, इशरत अली के पास पटाखे बनाने और उनके भंडारण दोनों का लाइसेंस है।
सुरक्षा पर सवाल
पुलिस भले ही जांच और बयानबाजी कर रही हो, लेकिन यह घटना उस समय हुई जब राजधानी लखनऊ हाईअलर्ट के चलते छावनी में तब्दील थी और चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात था। हाईअलर्ट के बीच हुए इस विस्फोट ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की टीम ने मौके से नमूने लिए हैं और उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।
Comments