लूट की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार, ₹23,000 की नकद और कार लूट की खबर से मचा था हड़कंप
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 December, 2025 07:32
- 30

लूट की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार, ₹23,000 की नकद और कार लूट की खबर से मचा था हड़कंप
रिपोर्ट मो आकिल.....🗞
नकदी और कार लूट की झूठी खबर देने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार।
पुलिस ने बताया, फ़ाइनेंस कंपनी खुद ले जा रही थी कार, व्यक्ति ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी।
लखनऊ। थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ की पुलिस टीम ने लूट की झूठी सूचना देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विमल सिंह है, जो राम सागर निवासी करौली, थाना सेम पश्चिम पारा, जनपद कानपुर नगर का रहने वाला है और उसकी उम्र 25 वर्ष है।
पुलिस कंट्रोल रूम को दिनांक 05 दिसंबर 2025 को शाम लगभग 7 बजे सूचना मिली थी कि थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति से कार MH 47 AY 3773 (HYUNDAI VENUE) और ₹23,000 की लूट हो गई है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की।
जाँच में पता चला कि यह सूचना झूठी थी। दरअसल, फ़ाइनेंस कंपनी के कर्मचारी स्वयं ही कोतवाली थाने में सूचित कर चुके थे कि बाराबंकी पुलिस द्वारा इनकी गाड़ी पर कोई मुकदमा नहीं था, लेकिन यह गाड़ी फ़ाइनेंस की किस्त न चुकाने के कारण कंपनी द्वारा जब्त की जा रही थी। विमल सिंह, यह बात छिपाने के लिए, लखनऊ आकर लूट की झूठी कहानी गढ़ दी, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बताया कि विमल सिंह उपरोक्त द्वारा दी गई झूठी सूचना से आस-पास अफ़रातफ़री फ़ैल गई थी। पुलिस ने विमल सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 (झूठी सूचना देने) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
Comments