फर्जी तरीके से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने वाले 5 लोग गिरफ्तार

फर्जी तरीके से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने वाले 5 लोग गिरफ्तार

ppn news

ग्रेटर नोएडा

Report, Vikram Pandey

फर्जी तरीके से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने वाले 5 लोग गिरफ्तार


ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में एक कैम्प लगाकर कोरोना वैक्सीन का टीकारण किया जा रहा था। जो भारत सरकार के बिना परमिशन  और स्वास्थ्य विभाग की  जानकारी  के बिना आयोजित किया गया था। जब ये बात स्वास्थ्य विभाग को पता चली तो पुलिस से इसकी शिकायत की पुलिस ने मौके पर पंहुचकर वैक्सीन लगाने वाले 5 लोगो को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है । वही मौके से एक लैपटॉप, वैक्सीन, फोन सहित वैक्सीन लगाने वाले मेडिकल उपकरण बरामद किये है। 

पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये 5 लोग आज दअरसल ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन फ्री में लगा रहे थे जिसका फोटो खींचकर किसी ने वायरल कर दिया जब इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को लगी तो मौके पर पंहुचकर जांच की तो पता चला कि ये टीकारण फर्जी था और ये ट्रायल वेस पर ये वैक्सीन लगा  रहे थे।

स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों कि शिकायत पर पुलिस ने मौके से 5 लोगो को हिरासत में लिया गया है। वैक्सीन को ट्रायल वेसेस पर लगा रहे थे। अबतक हजारों लोगों को ये वैक्सीन का टीकारण कर चुके है। वही ग्रेटर नोएडा में इन्होंने कुल 18 लोगो को वैक्सीन लगाई थी। सबसे बड़ी बात ये है कि ये सारा गोरखधंधा बिना भारत सरकार से कोई परमीशन ली, न ही स्थानीय  स्वास्थ्य विभाग को कोई जानकारी दी है। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *