कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु, पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया

कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु, पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया

crime news, apradh samachar

Prakash Prabhaw News (PPN)

नोएडा

Reprt- Vikram Pandey

कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु, पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया 

नोएडा में एक लवारिश नवजात शिशु (male Child) मिला है... ये नवजात शिशु सेक्टर-104 स्थित एटीएस-1 हेमलेट सोसाइटी के टावर-8 में शुक्रवार सुबह नवजात कपड़े में लिपटा मिला है। नवजात शिशु के मिलने कि सूचना पुलिस को एक एनजीओ के मध्यम से मिली। सूचना मिलते थाना 39 पुलिस मौके पर पहुँच गई और बच्चे को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। नवजात शिशु  कि हालत नाजुक बनी हुई है।   

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे सूचना दी गई थी, कि सेक्टर-104 स्थित एटीएस-1 हेमलेट सोसाइटी के टावर-8 के 10 नंबर फ्लोर पर नवजात कपड़े में लिपटा मिला है। नवजात शिशु मिलने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी 39 मई मौके पर पहुंच गए,  लवारिश नवजात शिशु  सीढ़ियों पर कपड़े से लिपटा हुआ पड़ा था जिसे उसकी मां ने त्याग दिया था। पुलिस ने अस्पताल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।  बच्चे मिलने की सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन वालों को दी गई। वह अस्पताल पर पहुंच गए हैं और विधिक कार्रवाई कर रहे हैं । 

एडीसीपी ने बताया कि बच्चा न्यूली बोर्न बेबी है,  ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसे वहां छोड़ दिया था बच्चे को देखकर किसी ने इसकी सूचना दी,  जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उन्होने कहा कि  जहां बच्चा पाया गया है उसके आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था इससे पता चल सके कि उसे वहां कौन छोड़ गया है।  सोसाइटी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है  और हर संदिग्ध व्यक्ति की जांच की जा रही है।  लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चलता है कि वहां पर अब बच्चा किसने छोड़ा था। अभी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *