सीएमएस द्वारा ‘ग्लोबल गवर्नेंस नाओ - एक पोस्ट-कोविड इम्पेरेटिव’ विषय पर ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है अंतरास्ट्रीय सम्मेलन

सीएमएस द्वारा ‘ग्लोबल गवर्नेंस नाओ - एक पोस्ट-कोविड इम्पेरेटिव’ विषय पर ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है अंतरास्ट्रीय सम्मेलन

Prakash Prabhaw News

लखनऊ।

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा ‘ग्लोबल गवर्नेंस नाओ - एक पोस्ट-कोविड इम्पेरेटिव’ विषय पर ऑनलाइन आयोजित किये गये इस विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 21वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आज दूसरे दिन के मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश रहे।


21वें ऑनलाइन कांफ्रेंस के सुबह के सत्र में आज मंगोलिया सुप्रीम कॉर्ट की न्यायधीश, न्यायमूर्ति तुंगलग दग्वादरोज, अंतरराष्ट्रीय न्यायधीशों के संगठन के अध्यक्ष,  न्यायधीश जी. टी. पजोंन व फिलीपींस सुप्रीम कोर्ट के पुर्व मुख्य न्यायधीश, हिलारिओ डेविड जूनियर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस हिलारियो डेविड जूनियर, ने सम्बोधित किया वही  पार्थ शाह, सदस्य, गवर्निंग कौंसिल, इंडियन स्कूल ऑफ़ पब्लिक पालिसी ने सत्र का संचालन किया। 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि विश्व के न्यायधीशों का यह सम्मेलन डॉ गांधी के बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु किये गए प्रयासों को प्रतिबिंबित करता है। मेरा मानना है कि हमारा यह कर्तव्य है कि हम बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए विश्व की एक सरकार तथा एक सांसद बनने का प्रयास करें।

 कांफ्रेंस के कंविनियर तथा सीएमएस संस्थपक,डॉ जगदीश गाँधी ने विश्व के समस्त राष्ट्राध्यक्षों से अपील करी है कि वो सभी एक साथ आए और एक ‘विश्व संसद’ का निर्माण जल्द से जल्द करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *