गन्ने के खेत में निकला अजगर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 July, 2020 23:01
- 4072

tप्रकाश प्रभाव न्यूज़
बहराइच
गन्ने के खेत में निकला अजगर
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत निशानगाड़ा रेंज के कारीकोट गांव निवासी दीप सिंह के गन्ने के खेत में अजगर सांप डेरा जमाए बैठा था ।
खेत में मजदूर गन्ने की बंधाई कर रहे थे तभी उनकी नज़र अजगर पर पड़ी तो सभी मजदूर खेत से भाग खड़े हुए । ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन कर्मियों को दी ।
मौके पर पहुचे वन दरोगा कबीरुल हैं ने ग्रामीणों की सहायता से विशालकाय अजगर सांप को जंगल की ओर हकाल दिया । वहीं अजगर निकलने की इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है ।
Comments