गैस सिलेंडर फटने से मची अफरा तफरी, घर जलकर हुआ राख
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 October, 2020 11:12
- 2051

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 10 अक्टूबर 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
पिपरी थाना क्षेत्र के सेउथा गाव में गैस सिलेंडर फटने से मची अफरा तफरी, घर जलकर हुआ राख
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी के थाना क्षेत्र के सेउथ गाव स्थित एक घर मे गैस सिलेंडर के लीक करने के कारण भीषण आग लग गई, जिससे गाव में चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल नजर आने लगा, देखते ही देखते आग इतनी विकराल रूप में आ गई कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, वहीं आसपास मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड समेत स्थानीय पुलिस को सूचना दिया, पुलिस के पहुंचने से पहले ही गैस सिलेंडर में लगी आग को गाव के लोगो ने काबू दिया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम के पहुंचने पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । उसमे दारोगा रमेश चद्र मिश्रा उन्के सहयोगी राम चंद्र आदिवासी और अन्य साथी रहे जो की मन्झंपूर से आये थे बताया जा रहा है की घर मे गैस सिलेंडर रखकर खाना बना रहा था, गैस सिलेंडर लीक होने के कारण उसमें आग पकड़ लिया जो देखते ही देखते विकराल रूप में आ गई, आग तेज होने के कुछ देर बाद ही सिलेंडर ब्लास्ट हो गया ।
फिलहाल गनीमत रही कि इस हादसे में और अन्य किसी व्यक्ति के जान की हानि नहीं हुई है, वही घर के मलीक निगम पासी पुत्र मुन्सी लाल का कहना है कि उसका लगभग एक लाख रुपए तक की संपत्ति का नुकसान हो गया है, क्योंकि इस हादसे में उसकी पूरा की पूरा कच्चा घर और उसमें रखा सामान जलकर राख का ढेर बन गया है, गाव वालो के सामने ऐसा हादसा होना जिम्मेदारों के ऊपर एक सवाल खड़ा कर रहा है जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते ऐसे हादसे होते रहते हैं अगर यह आग गाव के
किसी और के घर तक पहुंच जाती तो गाव का नजारा कुछ और ही हो जाता, आखिर ऐसे कितने घर जल कर रख हो जाते।
Comments