घायल अवस्था में मिले हिरन को अस्पताल पहुंचाया गया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 May, 2020 00:16
- 2530

Prakash Prabhaw News
बरदह, आजमगढ़
घायल अवस्था में मिले हिरन को अस्पताल पहुंचाया गया
ठेकमा ब्लॉक क्षेत्र के अहिरौली कृत मलपुर गांव के पास ताल में गांव के ही एक व्यक्ति हरि यादव को घायल अवस्था में एक हिरन मिला जिसके सिंह व पैर में चोट लगी थी जिसे हरिनाथ यादव ने ग्रामीणों के प्रयास से पास स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में ले आए जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची उसके बाद वन विभाग टीम ने सराय मोहन स्थित पशु अस्पताल पर जख्मी हिरण का इलाज कराया उसके बाद वन विभाग टीम उसे देवगांव ले गई वही हिरण को देखने के लिए आसपास गांव के सैकड़ों लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
Comments