मुख्यमंत्री ने ‘ग्लोबल हैण्डवाॅशिंग डे’ पर #HathDhonaRokeCorona अभियान का किया शुभारम्भ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 October, 2020 15:53
- 2934

prakash prabhaw news
लखनऊ: 15 अक्टूबर, 2020
मुख्यमंत्री ने ‘ग्लोबल हैण्डवाॅशिंग डे’ पर #HathDhonaRokeCorona अभियान का किया शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर ‘ग्लोबल हैण्डवाॅशिंग डे’ पर #HathDhonaRokeCorona अभियान का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी सामान्य सी दिखने वाली स्वच्छता की आदतों को अपनाकर एक स्वस्थ एवं आरोग्यपूर्ण जीवन जी सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाथ धोना हमारे व्यवहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल खण्ड में हाथ धोने का विशेष महत्व है। वैश्विक महामारी कोविड-19 की अभी तक कोई कारगर दवाई नहीं आयी है, बचाव व सतर्कता ही इसका उपचार है। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को दुनिया ‘वल्र्ड हैण्डवाॅश डे’ के रूप में मनाती है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि सूचना विभाग ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। साथ ही, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास विभागों को भी इससे जोड़ा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस अवसर पर संचालित रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक जुड़ेगा और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व हाथ धोने की आदत कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश के सभी जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक हाथ धोने का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें सोशल डिस्टिेंसिंग का पूरा पालन भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा एस0 राधा चैहान, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Comments