ग्राम प्रधान की निष्क्रियता के कारण छप्पर के नीचे रहने को मजबूर है वृद्ध दंपति
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 29 August, 2020 12:56
- 1788

crime news, apradh samachar
प्रतापगढ़
29. 08. 2020
रिपोर्ट --मो.हसनैन हाशमी
ग्राम प्रधान की निष्क्रियता के कारण छप्पर के नीचे रहने को मजबूर है वृद्ध दंपत्ति
प्रतापगढ़ जनपद के बाबागंज विकास खण्ड के ग्रामसभा गोगहर के वृद्ध रामखेलावन यादव उर्फ बैरागी सरकार द्वारा चलाई गई इतनी योजनाओं के बाद भी छप्पर डालकर रहने को मजबूर हैं।
ग्राम प्रधान गीता यादव द्वारा अपने चहेतों को आवास देने के चलते आज तक बुजुर्ग को आवास नहीं मिल सका। रामखेलावन यादव अपनी पत्नी व मानसिक विक्षिप्त पुत्र वैज्ञनाथ यादव के साथ बरसात में छप्पर के नीचे जीवन गुजारने को मजबूर हैं।
ग्राम प्रधान गीता यादव से सैकड़ों बार गुहार लगाने के बाद भी न ही वृद्ध को आवास मिल सका न ही शौचालय। रामखेलावन यादव ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से आवास दिलाये जाने की मांग की है !
Comments