थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के द्वारा 06 गुमशुदा फोन बरामद कर सुपुर्दगी में दिया गया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 October, 2020 22:18
- 1092

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के द्वारा 06 गुमशुदा फोन बरामद कर सुपुर्दगी में दिया गया
आज दिनांक 02.10.2020 को (1) सोनू कुमार कनिष्ठ लिपिक न्यायालय इटावा का गुम हुआ मोबाइल VIVO Y83 (2) वीरेंद्र कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद चौबे निवासी ग्राम व पोस्ट मुंडेरा थाना कटरा बाजार गोंडा का गुम हुआ मोबाइल REDMI Y 3 (3) विजय कुमार पुत्र एमआर स्वामी निवासी 202 फरवरी अपार्टमेंट चंद्रलोक अलीगंज लखनऊ का गुम हुआ मोबाइल SAMSUNG J 8(4) मकसूद अंसारी पुत्र मोजम अली निवासी पोखरा भिंडा शानदार खुर्द थाना पिपराइच जिला गोरखपुर का गुम हुआ मोबाइल max I (5) करिश्मा पुत्री सुनील निवासी हिंदू नगर पोस्ट कुंदन नगर थाना बिहार जिला उन्नाव का गुम हुआ मोबाइल REDMI NOTE 8 (6) प्रीति यादव मटियारी चौराहा ग्रीन सिटी लखनऊ का गुम हुआ मोबाइल MI सर्विलांस की मदद से बरामद कर संबंधित को सुपुर्द किया गया उपरोक्त सभी अपना मोबाइल पाकर खुश हुए एवं थाना जीआरपी चारबाग पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई!
Comments