उप जिलाधिकारी के निर्देश पर बीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 7 November, 2020 10:47
 - 1835
 
                                                            प्रतापगढ
07.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 
उप जिलाधिकारी  के निर्देश पर बीस  लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मचा  हडकम्प
शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालगंज पुलिस ने बीस आरोपियो के खिलाफ गुरूवार की रात पराली जलाए जाने का मुकदमा दर्ज किया है। अलग-अलग क्षेत्रो के लेखपालों की तहरीर पर पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी किसानो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लालूपुर के लेखपाल केके सरोज की तहरीर पर गांव के राजेश कुमार, पूरनमल व सुंदरलाल तथा अलीपुर के लेखपाल तीर्थराज तिवारी की तहरीर पर गांव के रमाशंकर एवं दयाशंकर तथा ढ़िगवस के लेखपाल राहुल जायसवाल की तहरीर पर पूरे फत्ते स्थित खेत के किसानों रमेश, बालकृष्ण, रामकैलाश, बबलू, राजकरन, मिटठूलाल, संतोषी, शिवपती, रमाकांत, रामलाल, विनोद, जनार्दन व भाईलाल तथा रामनाथ के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम का केस दर्ज किया गया है।
 एसडीएम राम नारायण के निर्देश पर लेखपालों के पराली जलाये जाने को लेकर ताबडतोड लिखाए गये मुकदमें से क्षेत्र के किसानो मे हडकंप मचा हुआ है। बतादें एसडीएम राम नारायण तथा उप निदेशक कृषि रघुराज सिंह ने गुरूवार को तहसील क्षेत्र का भ्रमण कर खेतो मे पराली जलाए जाने को लेकर लेखपालो को जमकर फटकार लगाई थी।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments