हिंदी पत्रकारिता के पितामह गणेश शंकर विद्यार्थी की 130 वीं जयंती पर माल्यार्पण व वृक्षारोपण कर उनके आदर्शों पर चलने की ली शपथ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 October, 2020 09:42
- 663

पी पी एन न्यूज
हिंदी पत्रकारिता के पितामह गणेश शंकर विद्यार्थी की 130 वीं जयंती पर माल्यार्पण व वृक्षारोपण कर उनके आदर्शों पर चलने की ली शपथ
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
सोमवार को हिंदी ज्ञानोदय के प्रतीक/सिरमौर व पत्रकारिता के पितामह गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती है। जिनका जन्म 26 अक्टूबर 1890 को इलाहाबाद के अतरसुइया मोहल्ले में इनके ननिहाल में हुआ था। इनके पिता जय नारायण कस्बा हथगांव जनपद फ़तेहपुर के निवासी थे।
इनका फ़तेहपुर जनपद से आत्मिक लगाव रहा है। वह 41 वर्ष की कम उम्र में ही दंगो की भेंट चढ़ गए। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता को नए आयाम दिए। उन्होंने मानव कल्याण के लिए दंगो को रोकने की कोशिश की थी। हजारों परिवार उनके प्रयासों से दंगे की भेंट चढ़ने से बच गए लेकिन एक दिन वह स्वयं इन दंगो की भेंट चढ़ गए।
कम उम्र में ही उनकी आत्मा इस नश्वर शरीर को छोड़कर परमात्मा में विलीन हो गई। उनके जाने के बाद उनके पीछे छूट गए उनके आदर्श और उनकी मुहिम।
आज के दौर के पत्रकारों को वाकई में उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। किसी मुद्दे को मुहिम बनाना, उसे अंजाम तक पहुंचाना यही वह किया करते थे। ऐसा आजकल के कई पत्रकार करते भी हैं। जैसा हम सभी साथियों के द्वारा *जल सत्याग्रह के रूप में किया गया था। आज उनकी जयंती पर जिला पत्रकार संघ व जिला प्रेस क्लब की अगुवाई में विद्यार्थी चौराहे पहुंचे पत्रकार साथियों ने उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली।
जिसके बाद सभी साथियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राज्य मुख्यालय/जिला प्रेस क्लब के संरक्षक प्रेमशंकर अवस्थी जी, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया , तरुण शुक्ल, कमलेन्द्र सिंह, जयकेश पाण्डेय, विवेक मिश्र, आशीष दीक्षित, शाहिद अली, अभिषेक मिश्र, ज्ञानेंद्र सिंह सेंगर, मुकेश, स्वतंत्र आदि दर्जनों पत्रकार साथी शामिल रहे।
Comments