हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) की कार्यसमिति की लखनऊ में हुई आपातकालीन बैठक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 September, 2020 22:42
- 1061

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) की कार्यसमिति की लखनऊ में हुई आपातकालीन बैठक
हैण्डबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष डा.रामासुब्रामनि के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने की अनुशंषा महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि हम सभी लोग हैण्डबॉल संघ के संविधान के अनुसार काम करेंगे, इंटरनेशनल हैण्डबॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष मिस्टर बदर मोहम्मद अल तैयब (कोषाध्यक्ष एशियाई हैण्डबॉल फेडरेशन) ने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया को सराहा। संघ विरोधी गतिविधियों के चलते हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के पूर्व सीईओ एसएम बाली छह साल के लिए निष्काषित। संघ की वार्षिक साधारण सभा की बैठक एक नवंबर को लखनऊ में होगी जिसमे संघ का चुनाव होगा। इससे पहले विशेष आम सभा की बैठक लखनऊ में ही 31 अक्टूबर को होगी। इस बैठक में कार्यकारिणी के 15 सदस्य मौजूद रहे जिसमें संयुक्त सचिव वीणा शंकर (महिला) और उपाध्यक्ष पदमश्री सतपाल (नार्थ ज़ोन) ने जूम एप के द्वारा अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।
Comments