हाई प्रोफाइल शौचालय घोटाले में डीएम के निर्देश के बाद भी लम्बित पड़ी है जांच।
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 25 August, 2020 17:14
- 2888
 
 
                                                            crime news, apradh samachar
प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।
हाईप्रोफाइल शौचालय घोटाले में डीएम के निर्देश के बाद भी लम्बित पड़ी है जांच
अमेठी/तिलोई प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देशभर में बनवाए जा चुके शौचालयों के निर्माण में जो भी सच है शौचालयों के निर्माण में क्या-क्या कमियां हैं, कहां-कहां से शिकायतें हैं, और उन शिकायतों के निराकरण के लिए क्या-क्या उपाय हैं कोई भी बड़ा अधिकारी इसके लिए सामने नहीं आ रहा मामला जनपद अमेठी के विकासखंड सिंहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जगतपुर का है।
बताते चलें शिकायतकर्ता विनय कुमार सिंह निवासी उक्त ग्राम पंचायत जगतपुर में अपनी ग्राम पंचायत में शौचालय को लेकर बड़े घोटाले का अंदेशा जताते हुए 1 जनवरी को जिला अधिकारी अमेठी से शपथ पत्र के साथ प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की शिकायत में यह दर्शाया कि उसकी ग्राम पंचायत में अभी भी 70 शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ जिनका हुआ भी वह शौचालय बड़ी जर्जर स्थिति में पहुंच चुके हैं।
इसका मुख्य कारण यह रहा की यहां के शौचालयों का निर्माण ठेकेदारी प्रथा से हुआ है, यह सब तो ठीक है हद तो तब हो गई जब जिलाधिकारी महोदय ने इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई फिर शिकायतकर्ता ने आत्मदाह करने की कोशिश की जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल शिकायतकर्ता को एक नोटिस जारी किया जिसमें यह कहा गया कि 7 अगस्त 2020 को उक्त शिकायतकर्ता के की ग्राम पंचायत जगतपुर में शौचालय में हुई धांधली की जांच की जाएगी।
जिसके सापेक्ष एक जांच समिति गठित की जिसमें उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला कृषि अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी शामिल थे, जिला पंचायत राज अधिकारी की तरफ से शिकायतकर्ता को एक पत्र जारी किया गया की उसकी ग्राम पंचायत में 7 अगस्त 2020 को जांच होनी है, उक्त के संबंध में शिकायतकर्ता जांच स्थल पर अपने अभिलेखों के साथ मौजूद रहे।
फिर भी 7 अगस्त 2020 को पूरा दिन बीत जाने पर जब जांच अधिकारी नहीं आए तो शिकायतकर्ता ने जिला पंचायत राज अधिकारी को फोन किया उधर से यह बताया गया की आपकी ग्राम पंचायत में जांच कल दिनांक 8 अगस्त को होगी जिसके लिए शिकायतकर्ता को फिर एक पत्र भेजा गया लेकिन हद तो तब हो गई जब 8 अगस्त को भी जांच अधिकारी जांच करने जगतपुर नहीं पहुंचे |
हमें यहां समझना यह है की हमारी अमेठी जिसकी बागडोर सांसद स्मृति ईरानी के हाथों में है जो कि एक निष्पक्ष नेत्री हैं उनके जनपद में इन अधिकारियों द्वारा किस दबाव में आकर जिलाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना की गई यह प्रश्न चिन्ह जिला अधिकारी अमेठी के आदेशों पर भी लगता है जो कि एक बडा सवाल है |
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments