इस्लामिक महीने के सफ़र माह में पहले हफ्ता के दिन मदरसे दर्स गाए मुफ्तीगंज में इस बार नही गूंजी मातमी सदाये
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 September, 2020 19:35
- 1237

Prakash prabhaw news
लखनऊ
इस्लामिक महीने के सफ़र माह में पहले हफ्ता के दिन मदरसे दर्स गाए मुफ्तीगंज में इस बार नही गूंजी मातमी सदाये
सालों से चले आ रहे माशालो वाला जुलूस को कोविड-19 के चलते किया गया स्थगित, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के चलते मांशालो वाला जुलूस को शिया मुसलमानों ने किया स्थगित, ठाकुरगंज के मुफ्तीगंज में सफ़र के पहले हफ्ता में मदरसे दर्स गाए अली इकबाल नगर से नही उठा मांशालो वाला जुलूस, अंजुमन दस्ते क़ासिम जोकि इकबाल नगर की अंजुमन है वह इस जुलूस को उठाने के साथ पूरा इंतजाम कराती है, आपको बताते चलें माशालो वाला जुलूस मदरसे दर्स गाए अली इकबाल नगर से उठ कर मीरान साहब के इमामबाड़े मुफ्तीगंज में संपन्न होता था वही कोरोना काल के चलते सालों से उठते चले आ रहे माशालो वाले जुलूस को किया स्थगित।।
रिपोर्टर अलीअब्बास
Comments