कार के हीट होने से निकली चिंगारी से कार आग के शोलो में घिरी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 June, 2020 09:35
- 2377

prakash prabhaw news
नोएडा .
कार के हीट होने से निकली चिंगारी से कार आग के शोलो में घिरी, पिता और पुत्र ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई, कार जल कर खाक
नोएडा से एफएनजी रोड से होकर अपने घर कौशांबी इंदिरापुरम जा रहे पिता और पुत्र उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी कार में हीट होने से उसमे अचानक आग लग गई। वहाँ से गुजर रहे लोगो पिता और पुत्र बाहर निकाला और कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कार में लगी आग तेज हो गयी। लोगो सूचना पर जबतक दमकल की गाडियाँ मौके पर पहुंची तब-तक कार जल कर खाक हो गयी थी।
धू-धू कर जलती हुई सफेद सेंटफिस गाड़ी गाजियाबाद निवासी रमन दयाल पुत्र श्री प्रदीप दयाल की है। आज रमन दयाल और उनके पिता प्रदीप दयाल किसी काम से नोएडा आए थे जब वे एफएनजी रोड से होकर अपने अपने घर कौशांबी इंदिरापुरम जा रहे थे थाना फेज 3 क्षेत्र में एफएनजी रोड उनकी कार हीट होने के कारण बंद हो गयी। रमन ने जब कार को स्टार्ट करने की कोशिश की तो कार में से चिंगारी निकली और और कार देखते देखते आग के शोलो में घिर गई।
आग इतनी तेज थी कि कार सवार पिता और पुत्र ने बड़ी मुश्किल से राहगीरो की मदद से बाहर निकल पाये । लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन.. आग तेज थी इस कारण गाडी धू-धू कर जलने लगी। तभी सूचना मिलते ही मौके पर पहुची दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पा लिया.. लेकिन कार जल कर खाक हो गई।
Comments