कोरोना महामारी की आड़ में दिल्ली को ठगने का काम कर रहे हैं केजरीवाल- अशोक पांडेय।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 May, 2021 09:27
- 1300

अशोक पांडे, प्रवक्ता (भाजपा)
प्रकाश प्रभाव
रिपोर्ट, ज़ाहिद अख़्तर
कोरोना महामारी की आड़ में दिल्ली को ठगने का काम कर रहे हैं केजरीवाल- अशोक पांडेय।
दिल्ली सीएम की नाक के नीचे फल फूल रहा है नक़ली दवाओं का धंधा। एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आपदा में अवसर तलाशने का काम बखूबी निभा रहे हैं।
दिल्ली की जनता को वैक्सीनशन के नाम पर ठगने का काम कर रहे हैं दिल्ली के सीएम। ये बातें भाजपा प्रवक्ता अशोक पांडेय ने एक वीडियो जारी कर कहीं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता अशोक पांडेय ने कहा कि 1958 में किशोर कुमार की एक बहुचर्चित फ़िल्म आयी थी "दिल्ली का ठग"। कौन जानता था कि एक दिन अरविंद केजरीवाल नाम का एक मुख्यमंत्री इस शीर्षक को चरितार्थ कर दिखायेगा।
श्री पांडेय ने कहा कि ये बड़ी हास्यास्पद बात है कि केजरीवाल जी एक प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीनशन का फार्मूला आम करने की बात कर रहे हैं, जबकि वैक्सीनशन की कमी को लेकर श्री केजरीवाल ने कुछ कंपनियों को पत्र लिखा लेकिन न कोई अग्रिम भुगतान किया न ही कोई डिमांड की और न ही कोई तिथि सुनिश्चित की।
जब कॉमपनियाँ आगे नहीं आईं तो एक ग्लोबल टेंडर आमंत्रण करते हुए विश्व की कई कंपनियों को इसमें हिस्सा लेने के लिये आमंत्रित किया लेकिन कोई भी कंपनी आगे नहीं आयी। वैक्सीनशन कि कमी को लेकर न तो दिल्ली के सीएम ने दिल्ली के एलजी से कोई वार्ता के न हो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जोकि दिल्ली से आते हैं से वार्ता करना उचित समझा और न ही किसी अधिकारी से इस विषय में कोई चरचा की।
सीधे एक प्रेस वार्ता के जरिये वैक्सीनशन का फार्मूला आम करने की बात कर डाली। भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली के सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर केजरीवाल जी दिल्ली की जनता को मौत के मुंह में धकेलने पर क्यों आमादा हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 45 दिनों से लॉकडाउन है। रेड़ी वाले, ठेले वाले और छोटे कारोबारियों की हर दिन मौत हो रही है क्योंकि इनका कारोबार ठप पड़ा है। मैं पूछना चाहता हूं केजरीवाल जी से क्या इस लॉक डाउन के दौरान उन्होंने किसी एक भी ग़रीब को भोजन कराया, किसी के घर राशन की कोई व्यवस्था की।
आज दिल्ली की जनता एक तरफ भूख से मर रही है तो दूसरी तरफ नकली रेमेडिसिवर और नकली दवाओं से भी मर रही है। दिल्ली के सीलमपुर, सीमापुरी में नकली दवाओं का कारोबार खूब फल फूल रहा है। स्वयं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यहां जाते रहते हैं। इन नकली दवा कारोबारियों का कारोबार केजरीवाल जी के संगरक्षण में फल फूल रहा है। आपदा में अवसर तलाशने का काम भख़ूबी किया चल रहा है।
श्री पांडेय ने बताया कि मेरी जानकारी के अनुसार एसएसएल बॉयोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिट नाम की कंपनी जिसके निदेशक संतोष बरनवाल हैं ने नकली दवाओं का कारोबार न सिर्फ दिल्ली में फैला रखा है बल्कि इसी कंपनी के एक अन्य निदेशक रामानंद बरनवाल झारखंड की सप्लाई देखते हैं तो सत्येन्द्र भांडेलवाल बिहार में नकली दवाओं की सप्लाई का काम कर रहे हैं।
इस कंपनी ने उप्र की राजधानी लखनऊ तथा बनारस एवं प्रयागराज में भी नकली दवाओं की सप्लाई का काम शरू करने का प्रयास किया था लेकिन यहां वो पकड़े गए। श्री पांडेय ने कहा कि ये समय न तो ओछी राजनीति करने का है और न ही आपदा में अवसर उठाने का है। ये कठिन और बेहद संवेदनशील परिस्थिति है जिसे आज देश दोचार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले इन नकली दवाओं के कारोबारी और मौत की दवा बांट रहे इन कातिलों को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिये और मैं केंद्र सरकार से भी मांग करता हूँ कि ऐसे दोषियों को बख्शा न जाए और इन्हें फांसी पे लटका देना चाहिये।
Comments