कोरोना पॉजिटिव निकलने का नगर में लगातार सिलसिला जारी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 August, 2020 09:59
- 1343

कोरोना पॉजिटिव निकलने का नगर में लगातार सिलसिला जारी
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
09.08.2020
बिंदकी/फतेहपुर।
नगर में बाजार की रीड की हड्डी के नाम से प्रख्यात सबसे अधिक व्यस्ततम भीड़ भाड़ वाला व्यावसायिक मोहल्ला किराना गली में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद नगर पालिका और तहसील प्रशासन अपने सकते में आ गया। रविवार की सुबह समूचे किराना गली के दुकानों, मकानों व गली को नगर पालिका परिषद द्वारा मशीन से दवा का छिड़काव करा कर सैनिटाइज कराया गया इसके बाद नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला व सफाई निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह तथा कस्बा लेखपाल भान सिंह एवं पालिका कर्मचारियो की मौजूदगी में बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया।
लोगों को हिदायत दी गई है कि कंटेंटमेंट जून में कतई प्रवेश ना करें अन्यथा कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा हो सकता है। किराना गली में फाटक बाजार की ओर तथा किराना गली की दूसरी ओर लोहाई गली के पास दोनों ओर से बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि लॉक डाउन नियम का अनुपालन के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, इसलिए सभी लोग आवश्यक नियमों का पालन जरूर करें।
Comments