कोरोना पीड़ित की संक्रमण से मौत होने से साथ मृतक संख्या 44 पर पहुंची
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 27 August, 2020 14:03
- 1525
 
 
                                                            crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
ग्रेटर नोएडा
Report- Vikram Pandey
कोरोना पीड़ित की संक्रमण से मौत होने से साथ मृतक संख्या 44 पर पहुंची, जांच में 89 नए मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, 62 मरीज ने दी कोरोना को मात
गौतम बुद्ध नगर जिले में 25 दिनों बाद एक बार फिर कोरोना वायरस के शिकार एक व्यक्ति की मौत हो गई।  इससे मौत के साथ ही कोरोना वाइरस से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 44 हो गया है।  वहीं बीते 24 घंटों में हुई जांच में 89 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं,  जबकि 62 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर अपने घरों को लौट आए हैं।  गौतम बुद्ध नगर जिले में इस समय 926 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं जिनका का इलाज नोएडा के विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में चल रहा है। 
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर नीरज त्यागी ने बताया कि सुबह एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई,  इससे बाद संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 44 हो गई है।   श्री त्यागी ने बताया बीते 24 घंटे के अंदर कोरोनावायरस में 89 लोगों को अपना शिकार बनाया है जिसके बाद जिले में अब तक 7376 लोग करोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं इनमें 62 मरीजो ने कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य हुए है, जिले में अबतक 6406 लोक उपचार के दौरान स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 926 लोगों का इलाज नोएडा के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालो में चल रहा है। 
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments