किसी भी हालत में दफन किया जाना है ताजिया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 25 August, 2020 15:39
- 1746

प्रतापगढ़
25. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
"किसी भी हालत में दफन किया जाना है ताजिया!"
ताजिये दफनाने पर अड़ी मोहर्रम कमेटी ने प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी को लिखा चेतावनी भरा पत्र !
पत्र में लिखा----"करबला के शहीदों के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले ताजियेदारों ने महीनो पहले से की है ताजिया दफनाने की तैयारी !"मोहर्रम कमेटी ने डीएम डॉ रूपेश कुमार को लिखा--"सरकार की मंशा के अनुरूप करेंगे कार्य लेकिन किसी भी हालत में दफन किया जाना है ताजिया!"मोहर्रम कमेटी शहर के अध्यक्ष हैदर अली, उपाध्यक्ष फरीद आलम , सपा नेता इरशाद सिद्दीकी और शकील अहमद ने बनाया है ताजिया दफन का प्लान चार्ट। रंजीतपुर चिलबिला में दफन होता है मोहर्रम के त्यौहार पर ताजिया।जिले में गणेश चतुर्थी पर सजने वाले पूजा -पंडालों को नहीं मिली गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ की अनुमति।कृष्ण जन्माष्टमी सहित हिंदुओं के अन्य पर्व भी कोविड -19 के मद्देनजर महामारी एक्ट से रहे प्रतिबंधित। जब सभी धर्मों के पर्व हैं महत्त्वपूर्ण तो ताजिया निकालने की कैसे दी जा सकती है अनुमति!जिले में बढ़ रहा कोरोना तो कैसे निकल सकता है ताजिया!जिलाधिकारी ने ताजिए पर लगाया है रोक।
Comments