खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर निगरानी समिति की बैठक हुई संपन्न
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 May, 2021 12:32
- 2088

PPN NEWS
लखनऊ
ग्राम पंचायत देवती, अचली खेड़ा व करोरा में खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर निगरानी समिति की बैठक हुई संपन्न
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
राजधानी लखनऊ के विकासखंड मोहनलालगंज के ग्राम पंचायत अचली खेड़ा में खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह के निर्देश पर ग्राम विकास सचिव प्रतिभा शर्मा ने निगरानी समिति के साथ गठन किया और जोर शोर से गांव एवं ग्राम पंचायतों में गठन शुरू हो गया जो कि वैश्विक महामारी एवं कोरोना वायरस महामारी के दौरान बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों से की तत्काल जानकारी करने का निर्णय लिया है।
जिसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व आशा बहू एवं आंगनबाड़ी कार्य कर्मियों को सौंपी गई है कि घर घर जाकर के ग्रामीणों की जांच करें एवं खांसी बुखार जुकाम आदि संक्रमण से पीड़ित ग्रामीण परिवार के लोगों को तत्काल इलाज दिया जाए। जिसमें कि गांव एकदम स्वस्थ और सुरक्षित रहे और इसी के साथ साथ ग्राम विकास सचिव प्रतिभा शर्मा ने अपने सभी ग्राम पंचायतो में सैनीटाइजर का छिटकव भी कराया।
ग्राम पंचायत देवती व करोरा ओर अचली खेड़ा ग्राम सभा में व पूरे गॉव में ड़ोर टू डोर सैनीटाइजर का छिड़काव भी करवाया और साथ ही साथ में गॉव की नालियो को भी साफ़ कराया और गाँव के सभी लोगों के घर घर जाकर जाँच की जा रही हैं गठन
Comments