ग्रामीणों ने चना कम वितरण करने का कोटेदार पर लगाया आरोप।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 September, 2020 19:58
- 504
ग्रामीणों ने चना कम वितरण करने का कोटेदार पर लगाया आरोप।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील व ब्लॉक महमूदाबाद की ग्राम पंचायत लोधाशा में ग्रामीणों ने कोटेदार पर सितम्बर माह में कोटेदार के द्वारा कार्ड धारकों को बितरण किया जा रहा राशन । जिसमे ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार लगभग सभी ग्रामीणों को राशन तो सही दे देते है और इस बार सितम्बर माह में चना दो किलो के बजाय एक किलो चना ही बितरण किये है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मीडिया टीम लोधाशा ग्राम पंचायत में पहुंची। जहां पर कुछ महिलाओं सहित पुरुषो ने बताया कि कोटेदार हमारी ग्राम पंचायत लोधाशा में आने वाले लगभग सभी गांव के कार्ड धारकों को सितम्बर माह में एक किलो चना के साथ साथ अंत्योदय राशन (लाल) कार्ड धारकों को 35 किलो राशन बितरण कर दिए है।
लोधाशा गांव में गुलाम रसूल , जैतूना पत्नी मो इब्रान , मोसिना पत्नी मो मोसिना , सन्नो पत्नी राजू और मोल्हेपुर गांव निवासी सुधा , सीमा पत्नी रमेश ,मोती लाल सहित अन्य महिलाओं व पुरुषों ने कोटेदार पर एक किलो चना न देने का आरोप लगाया है। और वही पर मौजूद कुछ महिलाओं व पुरुषों ने बताया कि इस सितम्बर के महीने में बितरण होने वाले राशन में दो किलो चना आया था लेकिन हमारे कोटेदार न हम ग्रामीणों को सिर्फ एक किलो चना बितरण किये है। और उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में जब उच्च अधिकारी सफ्लाई इंस्पेक्टर महमूदाबाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित कोटेदार की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments