कुँए में गिरने से व्रद्ध की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 September, 2020 22:18
- 1319

Prakash prabhaw news
कुँए में गिरने से व्रद्ध की मौत
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
किशनपुर कस्बे के नई बस्ती निवासी एक लगभग 70 वर्षीय व्रद्ध की कुँए में गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किशनपुर कस्बा नई बस्ती निवासी मेवालाल सोनकर उर्फ पट्ठा 70 वर्षीय जो कि मानसिक रूप से विछिप्त था। जो कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे कस्बे के ही गल्ला मंडी स्थित मीर शाह बाबा की दरगाह के नजदीक कुँए में गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर लगभग एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद व्रद्ध को कुँए से बाहर निकाल लिया।जिसे स्वजनों ने आनन फानन निजी साधन से इलाज के लिये हरदों अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने व्रद्ध को मृत घोषित कर दिया। जिस पर स्वजन म्रतक के शव को लेकर घर लौट गये। स्वजनों की सूचना पर पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।वहीं आकस्मिक घटित घटना से म्रतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे।मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि म्रतक के स्वजनों ने किसी प्रकार की आशंका नहीं जाहिर की है। म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। घटना के सही तथ्यों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी।
Comments