लालगंज ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी ने की ग्राम प्रधानों के साथ बैठक |
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 September, 2020 22:57
- 962

लालगंज ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी ने की ग्राम प्रधानों के साथ बैठक |
लालगंज प्रतापगढ़ ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यों की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा की गई बैठक में ग्राम विकास हेतु ई पैसे के माध्यम से पैसा निकाल कर विकास कार्य हेतु ग्राम प्रधानो प्रशिक्षण दिया गया | जिसमें ग्राम सतरीय विकास के बारे कुछ महत्वपूर्ण चचा भी की गई और साथ ही साथ संचारी विभाव से होने वाले रोगो से बचने हेतु गाँव को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए फागिंग आदि कराने की बात कही जिस बैठक में लालगंज विकास खंड के खंड विकास अधिकारी मुनौर खान व तहसीलदार लालगंज पदमेश श्रीवास्तव ग्राम विकास अधिकारी राजेश तिवारी एवं क्षेत्र के 57 प्रधान व सचिव आदि लोग मौजूद रहे |
Comments