मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्ती के बाद रायबरेली के लालगंज कस्बे में दिखा लॉकडाउन का असर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 August, 2020 15:01
- 1913

covid 19, corona virus,
prakash prabhaw news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्ती के बाद रायबरेली के लालगंज कस्बे में दिखा लॉकडाउन का असर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बंदी शनिवार व रविवार को ही रहेगी। जिसको लेकर रायबरेली की जिला अधिकारी के आदेश पर लालगंज कस्बे में साप्ताहिक लॉकडाउन मे सख्ती दिखी शहर से लेकर कस्बों तक पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया जगह-जगह लोगों की जांच पड़ताल हुई।
बेवजह घूम रहे लोगों की गाड़ियों का चालान भी काटा गया और साप्ताहिक लॉकडाउन में सख्ती के चलते पूरी तरीके से बाजारों में सन्नाटा रहा फ्लैग मार्च के दौरान बेवजह घूम रहे हैं वाहनों का चालान भी काटा गया और उन्हें हिदायत दी भी दी गई है।
वहीं उप जिला अधिकारी जीत लाल सैनी द्वारा बताया जा रहा है कि शासन के निर्देश पर 55 घंटे का लॉकडाउन किया गया है जिसमें जो जरूरी संबंधित चीजें और दुकानें हैं सिर्फ वही खुलेंगे बाकी दुकानों पर बंद रहेंगे। इस दौरान सीओ इंद्रपाल सिंह व स्थानीय पुलिस मौजूद रहे।
Comments