लोनी नदी के पुल के पास गत्ते से लदी ट्रक पलटी बाल बाल बचे ड्राइवर व खलासी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 August, 2020 18:04
- 831

लोनी नदी के पुल के पास गत्ते से लदी ट्रक पलटी बाल बाल बचे ड्राइवर व खलासी
प्रतापगढ़
दिनांक 08/082/020
report, जितेंद्र कुमार वर्मा
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लीलापुर लोनी नदी पुल के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलटी । ट्रक पलटने की आवाज इतनी भीषण थी कि आस-पास के गांव में हड़कंप मच गया। गरिमा क्या रहेगी ट्रक चालक व खलासी बाल बाल बचे।
लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत्ते से लदी ट्रक लालगंज की ओर से भूपियामऊ की ओर जा रही थी ट्रक। अचानक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार ट्रक लीलापुर लोनी नदी के पुल के पास डिवाइडर को तोड़कर नीचे खाई में जा गिरी, ड्राइवर व खलासी ट्रक में फंस गए। घटना की सूचना मिलने के बाद लीलापुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह व सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर पुलिस और वहां खड़े लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर व खलासी को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया। ट्रक का नंबर UP 36 9877 है। यह पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लीलापुर लोनी नदी के पुल के पास का है।
Comments