लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए दिखे लखनऊ में बीजेपी के विधायक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 May, 2020 14:07
- 4198

Prakash prabhaw news
लखनऊ
रिपोर्टर-शादाब आलम
लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए दिखे लखनऊ में बीजेपी के विधायक
सुल्तानपुर लंभुआ के विधायक देवमणि द्विवेदी 2 गाड़ियों से 6 से 7 लोग पहुंचे हजरतगंज चौराहे 6 से 7 पैकेट राशन लेकर गरीबों को बांटने पहुंचे राशन धूप में लगवा दी गरीबों मजदूरों की लाइन धूप में लाइन में बैठे गरीबो को नहीं मिला राशन 6से 7 पैकेट राशन लेकर विधायक पहुंचे थे हजरतगंज चौराहा पर सुर्खियों में आने के लिए लेकिन लॉक डॉन में गरीब जनता ने खोल दिया विधायक की पोल कहा लाइन में लगा कर नहीं दिया राशन।
Comments