लव जिहाद पर बने कानून के तहत पहला केस हुआ दर्ज
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 November, 2020 11:29
- 1416

Prakash Prabhaw News
बरेली।
लव जिहाद पर बने कानून के तहत पहला केस हुआ दर्ज
लव जिहाद के मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में लव जिहाद पर एक कानून बनाया है । इस कानून के तहत यूपी के बरेली में पहला केस दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरियानिया इलाके में एक छात्र छात्रा पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है। उसके परिवार को भी धमकी दे रहा है ।
आरोपी ने छात्रा को कई तरह का लालच दिया हुआ कि वह अपना धर्म परिवर्तन कर ले । इस लव जिहाद के आरोप में देवरियानिया पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम 3/ 5 की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी घर से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं ।
आपको बताते चलें कि देवरियानिया के गांव शरीफ नगर गांव में ही रहने वाले रफीक अहमद का बेटा ओवैस अहमद पढ़ाई के समय से ही एक लड़की से जान पहचान बना लिया था।
वही पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर धन के लिए दबाव बना रहा है और वह जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाह रहा है ।
पीड़ित के मुताबिक उनके परिवार के द्वारा कई बार मना किया जा चुका है कि वह किसी भी धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहते हैं।
Comments