मगरमच्छ ने नित्य क्रिया के लिए गए युवक पर किया हमला
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 October, 2020 14:59
- 1894

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
मगरमच्छ ने नित्य क्रिया के लिए गए युवक पर किया हमला
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में सरयू नहर के किनारे मगरमच्छ ने नित्य क्रिया के लिए गए युवक पर हमला कर दिया जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट, विशाल अवस्थी
कतर्निया वन्य जीव प्रभाग के सदर बीट अंतर्गत चमन चौराहे के निकट सरयू नहर के किनारे देर शाम शनिवार को नित्य क्रिया के लिए चहलवा के मजरा कुरकुरी कुआं के मनीष कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र श्री राम गया हुआ था नित्य क्रिया के बाद युवक जैसे ही नहर के किनारे गया तभी मगरमच्छ ने उसका बायां हाथ जबड़े में दबोच कर पानी में खींच लिया युवक की पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया मगरमच्छ के हमले में युवक का बाया हाथ बुरी तरीके से चोटिल हो गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनरक्षक अब्दुल सलाम रामनाथ ने घायल को भर्ती कराया जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिया गया यहां इसका इलाज हो रहा है मगरमच्छ के लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में काफी दहशत है
Comments