मोहनलालगंज एसडीएम एवं कृषि विभाग के संयुक्त टीम के साथ खाद गोदामों का किया औचक निरीक्षण
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 27 August, 2020 14:14
- 627
 
 
                                                            मोहनलालगंज एसडीएम एवं कृषि विभाग के संयुक्त टीम के साथ खाद गोदामों का किया औचक निरीक्षण
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ उपजिलाधिकारी एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा खाद गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया । सभी को खाद उपलब्ध  कराने के निर्देश दिए हैं । मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र उप जिलाधिकारी किशुंक श्रीवास्तव एवं ए डी ओ ए जी प्रेम बाबू, दिलीप कुमार ,शोभनाथ यादव की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में वितरित की जा रही खाद के गोदामों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें इफको ई बाजार पचौरी में 500 बोरी यूरिया किसानों को वितरित की गई जिसका दाम ₹266 .50 पैसे प्रति बोरी के दर से वसूल किया जा रहा है सभी गोदाम प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि रेट बोर्ड बाहर लगाना आवश्यक है सभी किसानों को खाद ई पाश मशीन के द्वारा वितरित की जा रही है ,आईएफडीसी तमुरिया साधन सहकारी समिति करोरा पर सचिव मौजूद नहीं मिले वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि सचिव  मशीन ठीक कराने गए हैं फोन पर उपजिलाधिकारी ने 27 अगस्त  को सुबह से वितरण करने के सख्त निर्देश दिए हैं  सभी किसानों को खाद मिलती रहेगी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं मिलेगी इसलिए किसान परेशान न हो खाद की आपूर्ति में कमी नहीं आएगी।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments