महापौर संयुक्ता भटिया ने वाल्मीकि जयंती पर नमन कर पूजन किया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 October, 2020 16:44
- 2024

prakash prabhaw
महापौर संयुक्ता भटिया ने वाल्मीकि जयंती पर नमन कर पूजन किया
आज दिनाँक 31/10/2020 को महापौर संयुक्ता भटिया ने डालीगंज स्थित लकड़मंडी में वाल्मिकी जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पार्जन कर उन्हें नमन किया एवं उनका पूजन किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया ने कहा की महर्षि वाल्मीकि के जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते है।वो हमारे लिए पूजनीय है।
उन्होंने आगे कहा कि वाल्मीकि जी के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण संसमरण को याद करते हुए कहा कि हम सब जानते है वाल्मीकि जी ऋषि बनने से पहले लूटपाट जैसे अनैतिक कार्य किया करते थे लेकिन एक दिन नारायण से संवाद होने के पश्चात उनके जीवन मे अभूतपूर्व बदलाव आया जिसके बाद वो आगे चलकर महर्षि कहलाये और उन्होंने रामायण जैसे महाकाव्य की रचना की।आज उन्हें पूरे भारतवर्ष में एक महर्षि एवं देवता के रूप में भी पूजा जाता है।
ऐसे महान ऋषि को मैं सत-सत नमन करती हूं। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज से जुड़े अन्य लोग एवं जनमानस उपस्थित रहे।
Comments