साइकिल से घूमने निकले दो बच्चों का शव तालाब में मिला।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 September, 2020 19:57
- 530
साइकिल से घूमने निकले दो बच्चों का शव तालाब में मिलने से कस्बे में मचा हड़कम्प।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद के मोहल्ला नई बाजार निवासी पवन राठौर की 7 वर्षीय पुत्री आरोही अपने बुआ के लड़के शिवम 19 वर्षीय पुत्र स्व0 राजकुमार राठौर उर्फ मुन्ना के साथ साइकिल से रोडवेज बस स्टाफ पर टहल रहे थे ।
इसके बाद वह दोनों साइकिल से सिधौली रोड पर निकल गए जब काफी देर तक वह घर वापस नही आये। तब परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू कर दी । फिर इसके बाद जब दोनों का कुछ पता नही चला ।
तो उपरोक्त प्रकरण की सूचना पुलिस को दी गई। और आज दिनांक 29 -09-2020 की सुबह करीब 7 बजे दोनों के शव सिधौली रोड पर स्थिर छपर तल्ला तालाब में मिले । दोनों शवो को तालाब से निकालकर व पंचनामा भरकर पी0एम0 के लिए जिला मुख्यालय को भेज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही हैं।
रिपोर्ट- मनोज कुमार सीतापुर।
Comments