ममता ट्रस्ट के दवाई एवं कोविड किट सहायता अभियान को डॉक्टरों ने मुक्तकंठ से सराहा

ममता ट्रस्ट के दवाई एवं कोविड किट सहायता अभियान को डॉक्टरों ने मुक्तकंठ से सराहा

PPN NEWS

ममता ट्रस्ट के दवाई एवं कोविड किट सहायता अभियान को डॉक्टरों ने मुक्तकंठ से सराहा

कोरोना के दूसरी लहर के कहर के बीच ममता चैरीटेबल ट्रस्ट ने कोरोना पीड़ितों और जरूरतमन्दों को दवाई से लेकर हर जरूरत की वस्तुएं जो कोविड को हराने में कारगर है ,को पूरे लखनऊ में वितरित कर रही है।बिगत कई दिनों से चल रहे  महाअभियान में  शहर के कोने कोने में ट्रस्ट के कार्यकर्ता दवाई किट, मॉस्क, सेनेटाइजर, भाप लेने की मशीन तथा अन्य जरूरत की सामग्रियां   जरूरतमन्दो तक निरन्तर पहुँचा रही है।इसी क्रम में पूरे लखनऊ के पुलिसकर्मियों की सुरक्षा एवं कोरोना बचाव हेतु पुलिस कमिश्नर को सहायत किट भेंट किया गया।

कमिश्नर डीके ठाकुर ने ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के ऐसी सेवा को दृष्टांत बताते हुए चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा सहित पूरी टीम को साधुवाद दिया।ट्रस्ट के इस अभियान की प्रतिष्ठित डॉक्टरों की तरफ से लगातार बधाइयां एवं प्रशंसा मिल रही है जिसमे मुख्यरूप से सेवानिवृत्त निदेशक एसजीपीजीआई एवं किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर.के शर्मा, लोकप्रिय सर्जन मेदांता हॉस्पिटल डॉ आनंद प्रकाश,ट्रामा प्रभारी केजीएमयू डॉ संदीप तिवारी , अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ ओपी वर्मा,लखनऊ की लोकप्रिय एवं वरिष्ठ गेन्कोलॉजिस्ट डॉ सुनीता चंद्रा एवं डॉ कुसुम दुबे शामिल हैं,सभी ने एक स्वर में ममता के सेवा समर्पण को   नारायण सेवा कह कर ट्रस्ट को देवदूत की संज्ञा दिया है।

चीफ ट्रस्टी एवं अध्यक्ष ममता चैरीटेबल ट्रस्ट ने ईश्वर स्वरूप सभी डॉक्टरों का आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया है।श्री मिश्र ने बताया कि ममता ट्रस्ट लखनऊ के सभी मुख्य चौराहों पर दवाइयों एवं कोविड किट सहायता का स्टाल लगाकर जरूरतमन्दों को लगातार सहायता पहुचती रहेगी।हम कोरोना को हराने केलिए संकल्पवद्ध है।

रविवार को  लखनऊ के चौक, कश्मीरी मुहल्ला, ठाकुरगंज, रिक्शा कॉलोनी, चौपटिया, हरीदीन रामनगर वार्ड,लेबर कोलोनो, कुवंर ज्योति प्रसाद पथर कट्टा के पास एवं त्रिवेणी गंज इलाको में सहायता किट वितरित किया गया,वही एवररेडी चौराहे पर सहायता सामग्रियों का स्टाल लगाकर आसपास के जरूरतमन्दों को सहायता पहुचाई गयी।इस अवसर पर मुन्ना मिश्रा, राम कृष्ण यादव,अनिल पांडे,विनोद दुबे,सत्यवान रावत ने विशेष योगदान दिया।

अभियान को सफल बनाने में मोहित मिश्रा, नवीन मिश्रा, गौरव पांडेय, राकेश भारती सहित पूरी टीम ने अथक प्रयास किया। संरक्षक एवं संस्थापक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ल ने बताया कि पूरी टीम को कोविड प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण प्रदान कर सदैव सजग,सावधान रहने के निर्देश दिए गए है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *