घर से निकला युवक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 July, 2022 23:43
- 1047

PPN NEWS
घर से निकला युवक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
पीजीआई थाना क्षेत्र के डलौना स्थित अपने घर से मित्र से मिलने मोहनलालगंज के लिए निकला युवक अचानक रहस्यमय परिस्थितियों लापता हो गया। युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
सर्वजीत पुत्र जागेश्वर निवासी डलौना थाना पीजीआई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 20 वर्षीय पुत्र शिवा रावत घर से मोहनलालगंज अपने किसी मित्र से मिलने आया था जिसे मेरी भतीजी अर्पिता ने काशीश्वर स्कूल घूमने के लिए निकला था। लेकिन वापस घर नहीं आया।
उसने व उसके परिवार में रिश्तेदारी व अन्य जगह खोजबीन की, लेकिन उसके पुत्र का पता नहीं चला। पीड़ित पिता के मुताबिक उसका पुत्र सफेद रंग की शर्ट, नीली जीन्स पैंट और काले रंग के जूते पहने हुए है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
Comments