अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने मनरेगा समीक्षा बैठक मे विकास कार्यों पर की चर्चा
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 18 June, 2022 21:54
- 678
 
 
                                                            PPN NEWS
मोहनलालगंज /लखनऊ
शशांक मिश्रा
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने मनरेगा समीक्षा बैठक मे विकास कार्यों पर की चर्चा
विकासखण्ड मोहनलालगंज मे मनरेगा समीक्षा बैठक की अगुवाई गौरव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई ।
समीक्षा बैठक मे विकासखण्ड मोहनलालगंज के गाँवों मे तैनात ग्राम रोजगार सेवकों एवं तकनीकी सहायकों ने बैठक मे प्रतिभाग किया ।
मनरेगा समीक्षा बैठक मे अमृत सरोवर तालाब की प्रगति रिपोर्ट , 20 श्रमिक से अधिक पर मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करना , आधार सीडिंग , जियो टैग एवं पौधरोपण कार्य मे गड्ढों की खुदाई सहित आदि कार्यों की समीक्षा की गई ।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि शासन स्तर पर श्रम उपायुक्त मनरेगा द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार प्रत्येक विकासखण्ड को प्रतिदिन 6000 मानव दिवस सृजित करना है एवं मनरेगा योजना मे अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित करने के उद्देश्य से मनरेगा समीक्षा बैठक आयोजित की गई है ।
मनरेगा समीक्षा बैठक मे तकनीकी सहायकों राज किशोर शुक्ला , रामजीत पटेल , अजय कुमार , कम्प्यूटर आपरेटर जितेंद्र यादव एवं ग्राम रोजगार सेवकों अंकुर शुक्ला , सुनील कुमार , अजय यादव , अवनीश कुशवाहा , विक्रम सिंह , आलोक यादव ,रेशमा कुमारी सहित आदि ग्राम रोजगार सेवकों की मौजूदगी रही ।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments