मनोरम योजना के अंतर्गत आरसीसी सड़क एवं नाली आदि निर्माण का लोकार्पण
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 5 January, 2022 22:35
 - 711
 
                                                            मनोरम योजना के अंतर्गत आरसीसी सड़क एवं नाली आदि निर्माण का लोकार्पण
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से रविंद्र जयसवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप एवं पंजीयन विभाग द्वारा मानवेंद्र सिंह विधायक ददरौल की गरिमामई उपस्थिति में उप निबंधन कार्यालय सदर शाहजहांपुर में मनोरम योजना के अंतर्गत आरसीसी सड़क एवं नाली आदि निर्माण का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम को जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, शिव कुमार मिश्रा उपमहानिरीक्षक निबंधन बरेली मंडल बरेली, गिरिजेश कुमार चौधरी अपर जिला अधिकारी ,चंदन प्रसाद सहायक महा निबंधन द्वारा संपन्न कराया गया। इस शुभ अवसर पर अरुण कुमार गुप्ता उप निबंधन सदर, रिचा पांडे उप निबंधन पुवायां, प्रेम प्रकाश कठेरिया निबंधन सहायक सदर, हरीश यादव निबंधन सहायक सदर, अधिवक्ता गण दस्तावेज लेखक गण तथा वहां पर आए रजिस्ट्री कराने आम जनता उपस्थित रही।
उदय वीर सिंह शाहजहांपुर
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments