मुझे एफआईआर के बारे में जानकारी नहीं - मुनव्वर राणा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 November, 2020 20:26
- 1721

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
रिपोर्ट, मोनू सफी
मुझे एफआईआर के बारे में जानकारी नहीं - मुनव्वर राणा
फ्रांस की घटना को लेकर आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना हजरतगंज में शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज हुई है ।
जब मुनव्वर राणा से उस एफआईआर के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि मुझे इस एफआईआर के बारे में जानकारी नहीं है अगर मुझे पता होता तो मैं खुद थाने चला जाता ।
मुझे नहीं मालूम था अभी मुझे किसी ने दिखाया कोई दीपक पांडे नाम का दरोगा है जिसने मेरे ऊपर यह एफ आई आर दर्ज करवाई है।मैं किसी दीपक पांडे नाम के दरोगा को जानता नहीं और जिस भी दरोगा ने यह मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है मुझे पता है यह हाईस्कूल फेल नकल करके पास होने वाले दरोगा है ।
यह मुनव्वर राणा के बयान पर अपना बयान नहीं दर्ज करा सकते हैं मैं अपने बयान पर आज भी कायम हूं। मैं सियासत पर कभी मैंने अपना दल नहीं बदला कुछ शायर को कभी जिनको सरकार से वजीफा या पैसा चाहिए होता है वह ऐसा निंदा करते रहते हैं बयान की, हमें तो सरकार से कुछ चाहिए नहीं।
हमारे पास जो कलम है वह सच लिखने के लिए है पजामे में नारा डालने के लिए नहीं हम जेल जाना पसंद करेंगे और जेल में ही मरना पसंद करेंगे अपने बयान पर कायम रहेंगे।
Comments